सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ आज ही रिलीज हुयी है और उसके साथ ही एक और फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ हो गया.
फिल्म का नाम है सोनचिड़िया है। फिल्म में सुशांत के आलावा भूमि पडनेकर, मनोज बाजपेयी, रनवीर शोरे और आशुतोष राणा मुख्य भूमिका में है। बात करे टीज़र की तो शुरुआत होती है मनोज बाजपेयी की आवाज़ से और गांव का सिन दिखाया जाता है। गांव पर डकैतों ने कब्ज़ा किया होता है।
और गौर करने वाली बात ये है की मनोज बाजपेयी का जो किरदार है मान सिंह वो मेल खाता है शेखर कपूर की फिल्म बैंडिट क्वीन से, उस फिल्म की कहानी भी डैकत पर आधारित है. एक बात साफ है फिल्म में सभी कलाकार एक अलग अंदाज में नजर आये है.
फिल्म का नाम है सोनचिड़िया है। फिल्म में सुशांत के आलावा भूमि पडनेकर, मनोज बाजपेयी, रनवीर शोरे और आशुतोष राणा मुख्य भूमिका में है। बात करे टीज़र की तो शुरुआत होती है मनोज बाजपेयी की आवाज़ से और गांव का सिन दिखाया जाता है। गांव पर डकैतों ने कब्ज़ा किया होता है।
और गौर करने वाली बात ये है की मनोज बाजपेयी का जो किरदार है मान सिंह वो मेल खाता है शेखर कपूर की फिल्म बैंडिट क्वीन से, उस फिल्म की कहानी भी डैकत पर आधारित है. एक बात साफ है फिल्म में सभी कलाकार एक अलग अंदाज में नजर आये है.
Sonchiriya Release Date:
फिल्म 1970 पर बेस है और फिल्म की रिलीज डेट 8 फरवरी 2019 है.Sonchiriya Official Teaser:
Sonchiriya Teaser Review:
ज्यादा जानकारी के लिए इस वीडियो को देखे। इस वीडियो में हमने फिल्म को रिव्यु किया है और बताया है की फिल्म में और क्या खास बात है।
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.