पिछले एक दो साल से जैसे वेब सीरीज का दौर शुरू हो चूका है, जहा पर हमने कई बेहतरीन वेब सीरीज देखने को मिली जिनमे शामिल है ब्रेथ, सेक्रेड गेम्स, घोल और मिर्ज़ापुर. और इन सभी को इंडियन ऑडियंस ने बहुत ही पसंद किया है.
Mirzapur Season 2 Announcement
मिर्जापुर सीजन 2 अपडेट:
और तो और लोग इनके अगले सीजन के लिए बेइंतहा राह देख रहे है. तो मिर्जापुर के फेन्स के लिए अच्छी खबर यह है की Amazon Prime ने मिर्जापुर सीजन 2 को लेकर एक वीडियो रिलीज किया है यूट्यूब पर आप भी देखे इस वीडियो को.
मिर्जापुर रिलीज डेट:
हाला की ट्रेलर में रिलीज डेट नहीं दिखाई गयी, पर केह सकते है की बहुत जल्द हमें मिर्जापुर देखने को मिल सकती है. और एक बात आप किस वेब सीरीज के दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे है? सेक्रेड गेम्स या मिर्जापुर? कमेंट में आपके जवाब का वेट कर रहा हु.
टॉप फाइव इंडियन वेब सीरीज:
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.