Tumbbad Movie Review

Share:
जी हाँ दोस्तों आज में आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने वाला हु जिसके बारे में आप को जानकर काफी ख़ुशी होगी. ये फिल्म एक हॉरर थ्रिलर है.


में बात कर रहा हु 2018 में आयी फिल्म तुमबाड के बारे में, जो सिर्फ पांच करोड़ के बजट में बानी और काफी अच्छी कमाई करि. फिल्म रहस्यमई से भरपूर और काफी डरावनी है, फिल्म के बारे में में आपको सिर्फ इतना कहना चाहूंगा की ये एक मस्ट वॉच फिल्म है.

क्यूंकि कई लोगो को लगता है इंडिया में हॉरर फ़िल्में डरावनी से ज्यादा कॉमेडी होती है, पर ये फिल्म आपको काफी हद तक डराएगी भी और फिल्म में कड़ी मजा भी आएगा. फिल्म में सस्पेंस और थ्रिल की कोई कमी नहीं है. और आखरी में जो ट्विस्ट आता है वो तो देखने लायक है.


आशा करता हु इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप इस फिल्म को जरूर देखेंगे और अपनी राइ भी देंगे.

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.