आपको बता दे कि ये एक स्पेनिश वेब सीरीज है जिनके पिछले 3 सीजन काफि धमाल मचा चुके है।
पिछले सीजन यानी कि सीजन 3 के बाद लोगों की बेसब्री और भी बढ़ने लगी क्योंकि अब जो होने वाला था वो एक अलग लेवल पर होने वाला है। अब तक हमे प्रोफेसर के प्लान के हिसाब से सिर्फ लूट की जाने वाली थी और उसी पर पूरी टीम जुटी हुई थी।
लेकिन अब जब की गवर्मेन्ट ने हमला बोला है और उसी के चलते नैरोबी की जान पर बनी है और वही दूसरी और रकेल मुरिलो को प्रोफेसर की नजरों में मार दिया है, तो अभी प्रोफेसर अपना होश खो बैठे है और इसा निर्णय लेते है की अभी यह कोई मामूली चोरी नही रही उसको वॉर में तब्दील करने को बोल देते है।
अभी देखने वाली बात ये है की आगे क्या होने वाला है। तो ये रहा Money Heist Season 4 Trailer आप के सामने।
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.