ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान तो उम्मीद पर खरी नहीं उतरी, अब लोगों की नज़र तिकी है इन 4 फिल्मों पर

Share:
आमिर खान जिनसे लोग उम्मीद करते है की इनकी फिल्म में कुछ खास जरूर देखने को मिल जाता है, लोग इनकी फिल्म के लिए सालों इंतजार करते है. लेकिन इस साल जो हुआ वो कुछ खास नहीं था. हम बात कर रहे है ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान फिल्म की जो दो दिन पहले रिलीज हुयी है.

thugs of hindostan filmyfliks aamir khan katrina kaif flop


फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान से लोगों को काफी उम्मीद थी खास करके आमिर खान के फेन्स को, लेकिन जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तभी से लोग समझ गए थे की ये फिल्म उस लेवल की रहेगी नहीं. पर फिर भी लोग आमिर खान और अमिताभ बच्चन के भरोसे थिएटर तक चले गए. और फिर एक डायलॉग यद् अत है "मुद्दा इलाक़ बुरा चाहे तो क्या होता है, वही होता है जो मंजूर ए खुदा होता है" आप समझ गए होंगे मेरा कहने का मतलब क्या है.

वैसे इस साल सलमान खान के फैंस के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था Race 3 में, लोग तो ये उम्मीद कर रहे है की अब शाहरुख़ खान की फिल्म Zero का भी यही हाल होने वाला है.

आने वाली चार फिल्में कुछ इस तरह है
2.0: कहा जा रहा है की 2.0 भारतीय इतिहास की सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म है. ये फिल्म इस महीने के आखरी शुक्रवार को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म से लोगों को हद से ज्यादा उम्मीदे है. रजनीकांत की फिल्म है तो इतना तो पक्का है की लोग देखने तो जरूर जायेंगे. और खास बात ये है की इसमें अक्षय कुमार विलन का किरदार निभा रहे है. 
2.0 akshay kumar rajinikanth robot 2.0 filmyfliks

जीरो : शाहरुख खान एक लंबे समय से किसी ऐसी फ़िल्म को रिलीज करने के लिए तैयार थे जिससे की एक बार फिर उनका सितारा चमक सके। यह फ़िल्म जीरो ही होगी क्योंकि केवल 4 दिन में इस फ़िल्म के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर 100 मिलियन व्यूज कम्पलीट कर लिए जो की रजनीकांत की 2.0 तक नही कर पाई। यह भारतीय इतिहास का अब तक का सबसे सफल ट्रेलर रहा है। अब यह फ़िल्म भी उतनी ही सफल होनी चाहिए।
zero shahrukh khan anushka sharma katrina kaif filmyfliks

सिम्बा : मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी जल्द ही एक नई फ़िल्म 'सिम्बा' के साथ आने वाले है जिसमे रणवीर सिंह एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नज़र आएंगे और सारा अली खान उनके साथ होगी। यह फ़िल्म एक एक्शन फ़िल्म होगी जो की सिंघम सीरीज से इंस्पायर्ड है। इस फ़िल्म का हाल ही में एक टीजर रिलीज हुआ है जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे है और अब देखना यह होगा की फ़िल्म का धमाल।मचाती है।
simmba ranveer singh rohit shetty karan johar filmyfliks

केदारनाथ : सारा अली खान सिम्बा से पहले केदारनाथ में नज़र आएगी इसी फ़िल्म से वह अपना डेब्यू करेगी। इस फ़िल्म की कहानी बेहद ही रोमांचक और इंटरेस्टिंग होने वाली है जिसका दावा खूब फ़िल्म के मेकर्स करते है। यह फ़िल्म एक प्रकृति की आपदा पर आधारित है जो की कुछ साल पहले केदारनाथ में आयी है। उसी घटना से एक शानदार कहानी के साथ यह फ़िल्म हम सबके सामने आने वाली है। इस फ़िल्म के ट्रेलर ने ही सोशल मीडिया को हिला दिया था तो अब यह फ़िल्म कितना धमाल मचाएगी, यह तो समय ही बताएगा।
kedarnath film shushant singh rajput sara ali khan filmyfliks


आपको इनमे से कौनसी फ़िल्म का बेसब्री से इन्तजार है? कमेंट करके जरूर बताये और बॉलीवुड से जुड़ी ऐसी अन्य खबरों के लिए हमे फॉलो करना न भूले।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.